सहरसा, मई 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो पंचायत स्थित प्रसिद्ध एवं प्राचीन बाबा मटेश्वरधाम मंदिर में सोमवार की संध्या स्वयं-भू शिवलिंग का भव्य महाकालेश्वर स्वरूप में शृंगार पूजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूरी भक्ति-भावना एवं विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया गया। मौके बाबा मट्टेश्वर शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक के उपरांत शैवाचार्य शैलेश झा, नंदू दास, रजनीश उर्फ रिंकू झा एवं संजीव ठाकुर द्वारा शिवलिंग का विशेष रूप से महाकाल स्वरूप में शृंगार किया गया। बाबा के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पूजन के दौरान स्थानीय संकीर्तन मंडली ने एक से बढ़कर एक महादेव भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ...