बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- बाबा मखदुमशाह के मजार पर चादरपोशी कर मांगी मुरादें अहियारपुर में दो दिवसीय उर्स में उमड़ी जायरीनों की भीड़ फोटो 05 शेखपुरा 01 - अहियापुर में रविवार को बाबा मखदुमशाह के मजार पर चादरपोशी करते श्रद्धालु। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अहियापुर के बड़ी दरगाह में दो दिवसीय उर्स मेला का रविवार को समापन हो गया। शनिवार की शाम से उर्स मेला की शुरुआत की गई थी। उर्स में जिले के अलावा अन्य जिलों व दूसरे प्रदेश से आये हजारों जायरीनों ने भाग लिया। हजरत बाबा मखदुम शाह के मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। अंजुमन मकदुमिया के सचिव हाजी मो मुमताज ने बताया कि हजरत बाबा मखदुम शाह के मजार पर लोग चादरपोशी कर अपने लिए मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि मजार पर जो भी चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं, उनकी मुराद पूरी होती है। बाबा मखदुम शाह का 623 उर...