अररिया, नवम्बर 29 -- पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत मोमिन टोला पलासी में हर वर्ष की तरह शनिवार को खानका सुजातिया मकसुदिया में डाक्टर हाजी मकसूद अली कादरी फरीदी के नाम से उर्स का आयोजन किया जाएगा। 34वें उर्स के मौके पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर मजार शरीफ में चादरपोशी की जाएगी। इस दौरान शनिवार की रात जलसे व कव्वाली का आयोजन किया गया है। खानका के सज्जादा नशी अल्हाज मो. सिद्दीक अंसारी कादरी फरीदी ने बताया कि शनिवार को चादरपोशी में मुल्क के माएनाज ओलमाएकराम, सुफिया- एजाम तसरीफ ला रहे हैं। जिसमें पड़ोसी देश नेपाल के अलावे, सिकटी, कलियागंज, बहादुरगंज, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार के अकिदतमंद भाग लेंगे। मान्यता है कि आने वाले अकीदतमंदों की मिन्नत पूरी होती है। मजार शरीफ...