देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2025 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर व टावर चौक पर लेजर मेपिंग लाईट के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभूति बाबाधाम में प्राप्त हो सके। इसी कड़ी में बाबा मंदिर व टावर चौक पर लेजर मेपिंग लाईट के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ के कई रंग व रूप को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकीक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र...