देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर बाहर से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। भक्तों की भीड़ रोज दिन बढ़ती जा रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर कमेटी से सरकारी तैयारी जोरो पर चल रही है। शनिवार की सुबह विदेशी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद विदेशी श्रद्धालुओं को चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। सभी में खासा उत्सह देखने को मिला। विदेशी श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में काफी सयम बिताया। विदेशी श्रद्धालुओं को देखने के लिए मंदर परिसर में भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...