देवघर, मई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथधाम देवघर झारखंड के तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े के नेतृत्व में रविवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए तथा मां भारती को सुरक्षित रखने वाले सैनिकों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मनोकामना लिंग पर जलार्पण व पूजा अर्चना की गयी। उसके बाद बाबा मंदिर के पंडितों द्वारा एक विशेष हवन का आयोजन आचार्य ललन द्वारी के देख रेख में संपन्न हुआ। जिसमें बाबा वैद्यनाथधाम के सभी तीर्थ पुरोहितों और मंदिर में उपस्थित अन्य प्रदेशों से आए हुए भक्तों द्वारा आहुति अर्पित कर भारतीय सेना के शौर्य को बढ़ाने और शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा वैद्यनाथ व माता पार्वती से प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर...