देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए एक श्रद्धालु भीड़ के दबाव के कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रद्धालु बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार है। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार राहुल परिवार के साथ देवघर आया था। दोपहर में सभी बाबा मंदिर में पूजा के लिए कतार में खड़े थे। उसी दौरान भीड़ का दबाव इतना अधिक हो गया कि राहुल अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। गिरने से गंभीर चोट पहुंची। घटना के बाद एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया है। डॉक्टर के अनुसार राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है। राहुल की मां ने बताया कि पूरे परिवार के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा के लिए ...