देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक महिला श्रद्धालु की पर्स चोरी कर ली गयी। भागलपुर के आदमपुर निवासी प्रमोद कुमार पत्नी वंदना देवी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रांगण में प्रणाम कर रहे थे। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर वंदना की पर्स चोरी कर भाग निकला। पीड़ित दंपति के अनुसार, पर्स में करीब दो हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन था। घटना के बाद कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिसकर्मी हरकत में आए और छानबीन शुरू की। कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि भीड़ का लाभ उठाते हुए आरोपी आसानी से निकल भागा। पीड़ित श्रद्धालुओं ने शिकायत पुस्तिका में भी दर्ज करायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...