देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर में बुधवार शाम तकरीबर 7 बजे करंट की चपेट में आने से एक फोटोग्राफर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के लक्खीसराय जिला अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह पिछले सात वर्षों से देवघर में परिवार के साथ नगर के करनीबाग मोहल्ला में रह रहा था। बाबा मंदिर में फोटोग्राफी करता था। जानकारी के अनुसार, पंकज रोज की तरह शाम में बाबा मंदिर परिसर में फोटोग्राफी कर रहा था। बताया जाता है कि उसी दौरान तुलसी चौरा के पास से गुजरते वक्त करंटयुक्त बिजली तार की चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद मंदिर परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान होने पर ...