देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। आश्विन मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि से बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के दो मंदिरों में परंपरागत गवहर पूजा विधिपूर्वक शुरू हो गयी। शनिवार को सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा की देखरेख में मंदिर इस्टेट की ओर से आयोजित अनुष्ठानों की विधिवत शुरुआत हुई। सबसे पहले महाकाल भैरव मंदिर में राजहंस परिवार के सदस्य ने संकल्प लेकर अखंड दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात मां जगत जननी मंदिर में भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा का शुभारंभ किया गया। परंपरा के अनुरूप मौके पर मुंडन संस्कार भी संपन्न कराया गया। इस क्रम में परंपरानुसार ताड़ के पत्ते से गहवर का निर्माण कर वहां कलश स्थापन और अखंड दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद पाठ शुरू हुआ। साथ ही गिद्धौर और खैरा इस्टेट की ओर से पंचमी तिथि पर दोनों मंदिरों में अखंड दीप जलाए गए। दीप को सुरक्षित रखने ...