देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथधाम दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की गाड़ी से नकदी समेत लाखों के सामान चोरी मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। बता दें कि नगर के शिक्षा सभा चौक के पास गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने देहरादून से आए श्रद्धालुओं की गाड़ी को निशाना बनाकर उसमें रखे नकदी, मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और कपड़ों समेत करीब 20 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी। घटना के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, देहरादून से 7 श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ मंदिर दर्शन-पूजन के लिए देवघर पहुंचे थे। सबों ने स्थानीय एक होटल में रात में विश्राम किया और अपनी चारपहिया वाहन होटल...