देवघर, जुलाई 1 -- बाबा वैद्यनाथ मंदिर में सोमवार को दर्शन के लिए आया 10 वर्षीय बाल श्रद्धालु अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना शीघ्र दर्शनम कतार में हुई। बताया जाता है कि गर्मी और भीड़ के बीच खड़े बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर ऑन ड्यूटी कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। बाल श्रद्धालु बिहार के भागलपुर निवासी बल्लभ कुमार सिंह है। बल्लभ के पिता ने बताया कि परिवार के साथ बाबा मंदिर में जलार्पण करने आए हैं। भीड़ देख सभी शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर पूजा के लिए कतार में खड़े थे। उसी दौरान 10 वर्षीय पुत्र अचानक बेहोश होकर गिर गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे की स्थिति गंभीर बताई है। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...