सुपौल, जुलाई 22 -- कहीं दूध-जल की धार तो किसी ने नंदी से भी लगाई गुहार शाम में शिवालयों में बाबा का किया गया महाशृंगार भी प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि सावन के दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से दोपहर तक मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। दिनभर बाबा के जयकारे और घंटी की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर गुजायमान होता रहा। शाम में शिवालयों में बाबा का अलौलिक शृंगार हुआ। कहीं दूध और जल से बाबा का जलाभिषेक किया तो किसी ने नंदी भगवान से भी अपनी गुहार लगाई। माता-पिता संग बच्चों ने भी बाबा को जलाभिषेक किया और माथे पर तिलक लगाया। प्रखंड का सबसे प्रसिद्ध गोविंदपुर पंचायत के गढ़िया गांव स्थित दिव्य ज्योति शिवमंदिर शिवभक्तों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष वि...