पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सावन के चौथे और अंतिम सोमवारी को लेकर कांवरियों का जत्था रविवार को देर रात मोतेश्वर नाथ धाम यानी मोतीझरना के लिए रवाना हुए। रविवार देर रात रेलवे स्टेशन मानो केसरिया रंग में रंग चुका था। आने जाने वाले आगंतुकों को ऐसा लग रहा था कि वह सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं। प्लेटफार्म नंबर 01 पर पूरा केसरिया ही केसरिया दिख रहा था। मोती झरना को जाने वाले कांवरिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित भगवान शिव और हनुमान जी की मंदिर में कांवारियों का माता टेकने के लिए लाइन लगनी पड़ी। रिमझिम बारिश के बीच कुंवारियों का आना-जाना लगा रहा है। ट्रेन के आने तक पूरा प्लेटफार्म केसरिया रंग से रंग गया। रविवार दोपहर के 03 बजे से ही कांवरिया का रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू हो गया था। यह सिलसिला ट्रेन के आने तक चलता रहा। ढोल नगाड़े गाजे-बा...