कटिहार, नवम्बर 18 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 12, मेघु टोला गांव में बाबा भोलेनाथ के मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में 51 कुमारी कन्याओं सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। मंदिर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि पुराने मंदिर के स्थान पर नया मंदिर निर्माण होना है। परंपरा के अनुरूप निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मेघु टोला गांव का भ्रमण करती हुई गोलाघाट नदी किनारे पहुंची। वहां कुमारी कन्याओं ने विधि-विधान के साथ जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में लौटकर कलश स्थापित किया। पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उप प्रमुख...