घाटशिला, जनवरी 9 -- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत सुप्रसिद्ध पौराणिक स्थल बाबा भैरव थान में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि आज हम सभी को मिलकर विकास का नया अध्याय लिखना होगा। हर खेतों को पानी और हर हाथों को रोजगार यह प्रण लेकर नया साल में नया उर्जा को लेकर आगे बढ़ना होगा । तभी हम राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जा सकते है। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रखंड श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डांन ,प्रख...