फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भैरवघाट स्थित बाबा भैरवनाथ सिद्ध पीठ धाम पर श्री भैरव के जन्मोत्सव में धार्मिक छटा खिल उठी। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री भैरव के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी। जन्मोत्सव कार्यक्रम में जनपद ही नही आस पास के क्षेत्रो के लोगों ने भागीदारी की। बाबा के दर्शन करने को हर कोई उत्साहित था। खूब जयकारे लग रहे थे। भंडारे में भी अपार भीड़ जुटी। बाबा को प्रसाद अर्पित किया गया। इस दौरान राजेश शिवानी, चैतन्य रस्तोगी, रामू राठौर, शेखर बाजपेयी, दीपक राणा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...