मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रखंडों के शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। दिन भर शिवालयों में बम-बम भोले गूंजते रहे। औराई में बाबा भैरवनाथ मंदिर में 30 हजार लोगों ने जलार्पण किया। भाजपा नेता हरिओम कुमार के नेतृत्व में कांवरिया शिविर लगाया गया। रंजीत कुमार, शशि कुमार महंत जी, रंजीत सिंह, लालबाबू राय, रामजी गुप्ता, शशिकांत ठाकुर, संजय यादव, नीतीश्वर शाही मौजूद रहे। बंदरा प्रखंड के मतलुपुर स्थित बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रात एक बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। मंदिर समिति के सदस्य बैद्यनाथ पाठक ने बताया कि करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। शाम में बाबा का बर्फ और फूलों से महाशृंगार और महाआरती की गई। इस मौके पर पुजारी राजन झा, गणेश झा, संजय त्रि...