गिरडीह, अक्टूबर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के सोनतुरपी अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम शनिवार को बगोदर थाना पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। साथ ही मामले की छानबीन और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन भी सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि फ्लैक्स बोर्ड में अंबेडकर चौक में बाबा साहेब का प्रतिमा लगाई गई थी। जिसे असमाजिक तत्वों ने फ्लैक्स से बने बाबा की प्रतिमा को ब्लेड के द्वारा फाड़ दिया गया है। साथ ही लोहा के बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे गांव के दलित परिवारों में आक्रोश का माहौल है। पवन पासवान, अजय पास...