अररिया, अप्रैल 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता बाबा साहेब अंबेडकर के जयंती समारोह के एक दिन पूर्व रविवार को नेहरू युवा केंद्र एवं भाजपा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ-साथ परिसर की साफ-सफाई की। इसमें विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक शामिल हुए। यह साफ-सफाई भारतीय जनता पार्टी के के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा एवं ग्रामीण विकास संगठन के अध्यक्ष अजीत रंजन के नेतृत्व में की गयी। बताया गया कि सोमवार 14 अप्रैल यानी आज प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही नेहरू युवा केंद्र अररिया की ओर से संगोष्ठी भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...