बेगुसराय, जुलाई 10 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गीता धाम फतेहा में गुरुवार को सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा- अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सदगुरुदेव की पूजा-अर्चना के बीच जय बाबा भंडारी के नारे से गीता धाम गूंजायमान रहा। गुरु पूजनोत्सव को लेकर यहां पधारे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण एनएच-28 के फतेहा कलाली चौक से मंदिर परिसर तक दिन भर मेला सा नाजारा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सदगुरु देव बाबा भंडारी की पूजा अर्चना कर आचार्य पीठ के श्रीमहंत रामसुमिरन दास जी महाराज से गुरु दीक्षा ली। यहां गुरु पूजनोत्सव में शामिल होने देश के कई प्रांतों से भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मध्य प्रदेश के कटनी, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ रायपुर, उड़ीसा संबलपुर, गुजरात, राजस्थान, झारखंड आदि राज्यों से पधारे श्रद्धालुओं ने बता...