मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा ब्रह्मेश्वर मुखिया रविवार को 13वीं शहादत दिवस जिले के चैनपुर स्थित मोनू सिंह के आवास पर मनाई गई। अध्यक्षता किसान नेता अमर बाबू ने किया। समारोह में पूर्व विधायक अनु शुक्ला उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज के विभिन्न समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए लोगों को इसके खिलाफ जमकर संघर्ष करने को कहा। मनीष कुमार, विजय चौधरी, अरुण कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, डॉ. गौरव वर्मा, समाजसेवी सावन पांडे, प्रीतम कुमार आदि लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से मुखिया ब्रह्मेश्वर मुखिया को इंसाफ मिलने तक संघर्ष बुलंद रखने का आह्वान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...