बक्सर, जुलाई 10 -- बक्सर के गोलंबर से ब्रह्मपुर चौरास्ता तक फोरलेन रहेगा वन-वे तालाब में बैरिकेडिंग, नाव-नाविक समेत गोताखोर की रहेगी प्रतिनियुक्ति बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आज से सावन महिना शुरू हो गया है। आगामी 14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है। ऐसे में श्रावणी मेले को लेकर शिवभक्तों में अभी से उत्साह व श्रद्धा देखी जा रही है। श्रावणी मेले में ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ती है। जिले से लेकर दूरदराज तक के श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते है। ज्यादात्तर भक्त बक्सर के रामरेखा घाट से कांवर के साथ गंगाजल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करते है। वहीं दूसरी तरफ, श्रावणी मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। श्रावणी मेले के दौर...