जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से नि:शुल्क कांवर यात्रा का आयोजन 25 जुलाई को होगा। यात्रा जमशेदपुर से प्रारंभ होकर सुल्तानगंज तक जाएगी, जिसमें 1000 शिवभक्तों के शामिल होने की संभावना है। संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल होने के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु के महिला-पुरुष श्रद्धालु नियमित रूप से पंजीयन करा रहे हैं। इसके लिए शहर में तीन केंद्र बनाए गए हैं। सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर में आशुतोष सिंह, कदमा के जयप्रकाश नगर में अरविंद महतो, और मानगो के बड़ा बजरंगबली मंदिर के पास किशोर बर्मन की देखरेख में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रविवार को भारी संख्या में शिवभक्तों ने पंजीकरण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...