जमशेदपुर, जुलाई 27 -- बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की नि:शुल्क कांवर यात्रा शनिवार को सुल्तानगंज पहुंच गई। संघ के संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण थोड़ी देर हुई, लेकिन सभी कांवरिया सुरक्षित हैं। सुल्तानगंज पहुंचने पर शिव भक्तों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाएं दी गईं। गंगाजल भरने से पूर्व फलाहार में केला, अमरूद, सेव, भतुआपाग और शुद्ध पेयजल वितरित किया गया। उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने के बाद जत्था असरगंज के धांधी बिलारी में रात्रि विश्राम करेगा, जहां भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...