नई दिल्ली, अगस्त 4 -- राजकीय श्रावणी मेला-2025 के चौबीसवें दिन रविवार को बाबा वैद्यनाथ पर करीबन ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।। राजकीय श्रावणी मेले को लेकर बाबानगरी में कांवरियों व श्रद्धालुओं का गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए शनिवार रात से ही श्रद्धालु कतार में लग गए थे। बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर से बीएड कॉलेज के आगे तक करीब 6 किलोमीटर तक लंबी कतार लग गयी थी। मौसम ने भी श्रद्धालुओं का साथ दिया। वैसे सुबह में बादल उसके बाद धूप वहीं दोपहर बाद झमाझम बारिश बीच कांवरिए लगातार कांवर यात्रा पूरी करने के साथ कतारबद्ध होकर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए बढ़ते रहे। लंबी कतार के बावजूद बिना विचलित हुए धैर्य के साथ सभी श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्रात: 3:05 बजे बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह का...