लोहरदगा, जुलाई 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।सावन की पहला सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के लिए गुरुवार को सुल्तानगंज के लिए लोहरदगा जिले से आठ लोगों का पहला जत्था रवाना हुआ। भक्तजन सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर पैदल कांवड़ यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में जलार्पण करेंगे। देवघर के बाद बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण किया जायेगा। इसके बाद बंगाल के तारापीठ मंदिर में दर्शन कर जिले की सुख शांति के लिए कामना करेंगे।जत्थे में गौरव हैहयवंशी, मोनू कुमार, देवजीत कुमार, ओम कुमार, शुभम कुमार, आर्यन कुमार, युवराज साहू, राजा दास शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...