गौरीगंज, जुलाई 21 -- मुंशीगंज और संग्रामपुर से बाबा धाम के लिए रवाना हुए कांवड़िये अमेठी। संवाददाता श्रावण मास में शिवभक्ति की परंपरा को जीवंत करते हुए जनपद के मुंशीगंज और संग्रामपुर क्षेत्रों से बाबा बैजनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रियों के जत्थे पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ रवाना हुए। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया। शिव शक्ति बोल बम समिति मुंशीगंज से निकला कांवड़ियों का जत्था रविवार को शिव मंदिर मुंशीगंज में दर्शन-पूजन के पश्चात अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां ब्लॉक प्रमुख अमेठी के प्रतिनिधि घनश्याम चौरसिया ने सभी शिवभक्तों को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर पप्पू मोदनवाल, पवन सेठ, शिवपूजन चौरसिया, एडवोकेट आलोक तिवारी, राजेश मोदनवाल, विपिन मोदनवाल, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। बोल बम के जयघोष से स्टेशन...