गाजीपुर, जुलाई 23 -- सेवराई। सावन के पवित्र माह में स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव से काविरयों का जत्था बिहार के बाबा बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। हाथों में कांवर और गेरुआ वस्त्र पहने बाबा भोलेनाथ का जयकार करते हुए लोग जा रहे थे। शिव भक्तों की टोली शिव मंदिर से डीजे की धुन पर नाचते हुए गांव के बाहर आकार के गाड़ी से ट्रेन पकड़ने के लिए दिलदारनगर रवाना हुए। शिव भक्त बाबा बैजनाथ धाम के लिए जाने के लिए पुरुष महिलाओं और बच्चों की संख्या काफी थी। सभी लोग एक जगह इकट्ठे होकर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए तैयार उत्साहित थे, शिव भक्तों की टोली की अगवानी में समाजसेवी रंगनाथ सिंह मौजूद रहे। रंगनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र से काफी संख्या में बिहार के बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...