प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाबा बेलखरनाथधाम में सुविधाएं बहाल करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पेयजल और सफाई की समस्या से राहत मिलने की राह आसान हो गई है। गुरुवार को परिसर की सफाई के साथ खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। जिला मुख्यालय से पट्टी जाने वाले मार्ग पर स्थित दीवानगंज बाजार से तीन किलोमीटर दूर यहियापुर गांव स्थित ऊंचे टीले पर बना बाबा बेलखरनाथ धाम बेल्हा के ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सावन में यह कांवरियों से गुलजार रहता है। किंतु यहां सुविधाओं का अभाव है। पेयजल के लिए पांच इंडिया मार्का हैंडपंप और पानी की दो टंकियां हैं। इसमें से एक भी हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है। घाट पर गंदगी बिखरी रहती है लेकिन...