जम्मू, जुलाई 19 -- बाबा बूढ़ा अमरनाथ की सालाना यात्रा को लेकर बड़ी अपडेट आई है। इसके मुताबिक 13 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 28 जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा पुंछ जिले में होती है। डीआईजी तेजिंदर सिंह ने पुंछ में सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। एक प्रवक्ता ने बताया कि पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेसकैंप से 28 जुलाई को रवाना होगा। यह जत्था पुंछ के मंडी तहसील पहुंचेगा। इस दौरान सुरक्षा का भरपूर इंतजाम रहेगा। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार और आईजीपी भीमसेन टूटी ने भी सुरक्षा इंतजाम को देखा। सभी जरूरी इंतजामआईजीपी रमेश कुमार ने अधिकारियों से भगवतनी नगर और जम्मू रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क और रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने के लिए कहा। इससे श्रद्धालुओं की काफी मदद होगी। इसके अलावा राजौर...