भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में गुरुवार को तुलसी पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि सनातन संस्कृति हमारी पहचान है, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में लोग इससे दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं और शहरवासियों से अपने धर्म और परंपराओं के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। मौके पर डॉ. अजय भारती, विशाल कुमार, विनोद कुमार, श्रवण कुमार बाजोरिया, मृत्युंजय राय, राकेश कुमार, अभिषेक पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...