सीतापुर, जून 1 -- तम्बौर, संवाददाता। बाबा बुढ़ानद्दीन शाह के नाम से होने वाले वार्षिक उर्स व मेला फिलहाल स्थगित हो गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसी को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसमें उनकी मांग थी कि उर्स को पुरानी परंपरा के अनुसार मजार के अंदर ही आयोजित किया जाए। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले यह उर्स मजार पर ही लगता था। कुछ घटनाओं के बाद कमेटी भंग हो गई और वहां उर्स बंद हो गया। अब कमेटी के नए जिम्मेदार प्रशासनिक अनुमति के बिना कस्बे के बाहर खाली प्लॉट और खेतों पर मेले का आयोजन कराने की तैयारी में है। आरोप है कि आयोजक दुकानदारों, वाहन पार्किंग और झूले वालों से मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। उर्स का आयोजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास किया जा रहा था। जिस पर विहिप बजरंग दल के नीरज, संदीप, विनीत, सचिन ने आपत्ति जताई कि...