देहरादून, अक्टूबर 30 -- बालाहिसार स्थित बाबा बुल्लेशाह की मजार पर 37वां सालाना उर्स मनाया गया। सर्वधर्म के श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ा कर परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। बाबा बुल्ले शाह की मजार पर साढ़े नौ बजे कव्वालों की मौजूदगी में सबसे पहले मजार समिति की ओर से चादर चढ़ाई गई। उसके बाद श्रद्धालुओं ने चादरें चढ़ाई व खुशहाली की कामना की। कव्वालों ने कव्वाली की प्रस्तुति दी। मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था वहीं लोगों ने भी अपने स्तर पर प्रसाद वितरित किया। मजार समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बाबा बुल्ले शाह का सैतींसवा उर्स पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मसूरी व उसके आसपास के हर धर्म के लोगों सहित पौड़ी, राजस्थान व पंजाब से भी श्रद्धालु आये हैं। बाबा का कहना है कि जो व्यक्ति स्वार्थ छोड़ता है, ...