गंगापार, दिसम्बर 19 -- भारतगंज कस्बे में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार की रात रोमांचक मुकाबले में बाबा बुलडोजर क्रिकेट टीम कटरा ने बादशाह क्रिकेट टीम को छह रनों से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। मैच में दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर के अंतिम वाल तक कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह रहा। कस्बा भारतगंज मोहल्ला क़दम रसूल स्थित रजा स्टेडियम में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा बुलडोजर टीम ने निर्धारित छह ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से इरशाद रजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 26 रन बनाए और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बादशाह क्रिकेट टीम संघर्ष करती नजर आई। बाबा बु...