रुद्रपुर, फरवरी 19 -- किच्छा, संवाददाता। यूपी की सीमा पर स्थित ग्राम उत्तमनगर स्थित बाबा बुड्डा साहिब गुरुद्वारे में 48 वां सालाना समागम धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली से आए भाई चमनजीत सिंह ने अपने प्रवचनों से संगत को निहाल कर दिया। समागम में बड़ी संख्या में संगत ने पहुंच कर गुरु की महिमा को सुना। बाबा बुड्डा साहब गुरुद्वारे में 18 फरवरी को वार्षिक समागम का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहब के पाठ के भोग के साथ समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भाई चमनजीत सिंह दिल्ली, सरबजीत सिंह पटना, सोनू वीर दिल्ली, भाई रंजीत सिंह हैड ग्रंथी आदि ने कीर्तनों व कथा सुना कर गुरु की महिमा का बखान किया। समागम में यूपी और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में संगत पहुंची। एनएच 74 पर जाम की स्थिति से बचने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने यातायात व्यवस्था बनान...