दुमका, अगस्त 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम सोमवार को केसरिया आस्था से सराबोर हो गया। हर हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी नारों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालुओं की कतारें भक्ति की लय में थीं, और अर्घा के माध्यम से जलार्पण करते हुए हर भक्त शिवत्व की अनुभूति कर रहा था। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से मेला क्षेत्र के प्रत्येक गतिविधि पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्यरत रहने का निर्देश देते हुए कहा श्रद्धा के इस महासागर में अगर व्यवस्था की नाव डगमगाए नहीं, तो वही सच्ची सेवा है। मेला क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ...