दुमका, फरवरी 20 -- जरमुंडी , प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम में विवाहोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। महाशिवरात्रि पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ जुटने का अनुमान है। आगामी 26 फरवरी को बाबा बासुकीनाथ की भव्य बारात झांकी निकलेगी। शिव विवाह को भव्य बनाने के लिए बिजली के सजावट पर 3,22,300 रूपये खर्च होंगे। महाशिवरात्रि पर शिव विवाह के आयोजन और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को लेकर बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन ने पंडा, पुरोहितों व स्थानीय लोगों से महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर सहयोग की अपील की है। बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ का विवाह परंपरागत तरीके से किया जायेगा। भगवान भोलेनाथ के शादी में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी चल रह...