दुमका, जनवरी 29 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। तिलकोत्सव को लेकर आवश्यक विचार विमर्श के लिए बासुकीनाथ मंदिर पंडा धर्मरक्षिणी सभा की एक बैठक मनोज पंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बसंत पंचमी पर बाबा बासुकीनाथ के तिलकोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री पं संजय झा ने बताया कि 2 फरवरी को मध्याह्न के बाद चतुर्थी उपरांत पंचमी और 3 फरवरी को पंचमी की उदया तिथि पूर्वाह्न करीब 10:00 बजे तक रहने से तिलकोत्सव को लेकर संशय बनी हुई थी। जिसे दूर करने के लिए पंडा धर्मरक्षिणी सभा की एक बैठक की गई। इस बैठक में दूरभाष पर देवघर में तिलकोत्सव के आयोजन को लेकर बाबा मंदिर के विद्वजनों की भी राय ली गई। महामंत्री संजय झा ने बताया कि आगामी 3 फरवरी सोमवार को ही बसन्त पंचमी मनाया जाएगा और माघ शुक्ल पंचमी की उदया तिथि होने ...