छतरपुर, अगस्त 4 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लखनऊ विवि के प्रोफेसर पर मामला दर्ज हो गया है। आरोपी का नाम डॉ. रविकांत चंदन है, जो कि वहां पर हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। चंदन पर छतरपुर की बमीठा थाना पुलिस ने हिन्दू धर्म के अनुयायियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ यह FIR अपनी पोस्ट के जरिए सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में वैमनस्यता को बढ़ावा देने के आरोप में दर्ज की है। प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने बाबा बागेश्वर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन पर महिला तस्करी करने का आरोप लगाया था। अपनी इस पोस्ट में आरोपी प्रोफेसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प...