फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- हरियाणा के फरीदाबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा को लेकर शनिवार यानी 8 नवम्बर को फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दरअसल यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है और नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। इस बारे में शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।मांगर चुंगी बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी पदयात्रा प्राप्त जानकारी के अनुसार सनातन एकता पदयात्रा शनिवार सुबह 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान फरीदाबाद से गुरुग्राम (पाली-मांगर मार्ग) के बीच दोनों ओर का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। पु...