हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 20 -- बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर मंगलवार से दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे। वे राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी फोरलेन के समीप श्रीश्री 1008 विष्णु महायज्ञ में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों दिन धीरेंद्र शास्त्री का शाम में 4-4 घंटे प्रवचन भी होंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ विशाल पंडाल तैयार किया गया है। 10 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार से हो गया। सोमवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले 1100 कन्याएं मधुबनी पोखर पहुंचीं। वहां पहले से मंगाए गए गंगाजल से जलबोझी की गई। उसके बाद पुन: कन्याओं की टोली यज्ञस्थल पहुंची। वहां वाराणसी के आचार्य द्वारा कलश स्थापन कराया गया। मंगलवार और बुधवार को बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन होगा। मुजफ्फरपुर सेवा संस्...