देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर। महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन देवघर में आयोजित तीन दिवसीय संत बलदेव जयंती समारोह के अंतिम दिन शनिवार को पूर्वाह्न 8 बजे से बाबा बलदेव दास, माता बनासा एवं बाई पद्मा का पूजन भक्तों द्वारा किया गया। मौके पर नम्रता बथवाल ,आभा तोलासरिया, सोनाली कुमारी एवं संजू शर्मा द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान गीत बनाऊं मीठे सपने छोड़कर, बाबा सुन्दर साज सजा दे, हे लाडली सुध लीजे हमारी इत्यादि भजनों की प्रस्तुति को सुनकर बाबा के भक्त भाव विभोर हो गए। उसके बाद महा आरती की गई। फिर अपराह्न 2 बजे कोलकाता से आए बाबा के अनन्य भक्त मनीष बंका के साथ महिला विकास मंडल की अध्यक्ष रीता बथवाल, सचिव प्रमिला बाजला, कोषाध्यक्ष रूपा छावछरिया एवं अन्य कई सदस्याओं के साथ बैठक हुई। जिसमें भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से विचार विमर...