लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि जून के अंतिम सप्ताह से ही ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है जो कि जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी है। अमरनाथ यात्रा 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। कुछ दिन पहले तक जम्मू जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में जून के अंतिम सप्ताह में कंफर्म टिकट मिल रहा था। जुलाई के पहले सप्ताह में भी काफी सीटें रिक्त थीं। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के लंबा खिंचने की आशंका के चलते ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने में हिचकिचा रहे थे। सीज फायर होने के बाद तो जून के अंतिम सप्ताह से ही ट्रेनों में रिक्त सीटें भरने लगीं। स्थिति यह हो गई कि जुलाई के पहले सप्ताह तक सभी ट्रेनें फुल...