मुरादाबाद, जून 18 -- अमरनाथ यात्रा की राह में बाबा बर्फानी के भक्तों को चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगेंगे। मुरादाबाद के मंडलीय जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को भी बाबा बर्फानी के भक्तों को सेवाएं देने का अवसर मिलेगा। पहले चरण में जिला अस्पताल में कार्यरत चार चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए लगाई गई है। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि सर्जन डॉ.राहुल चौधरी, फार्मासिस्ट राजेश पाठक, स्टाफ नर्स यूपिका चौहान और एक वार्ड बॉय की ड्यूटी बाबा अमरनाथ यात्रा में लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविरों के लिए लगाई गई है। लखनऊ से अभी प्रदेश के 33 चिकित्सा कर्मियों की लिस्ट जारी हुई है। जिनमें मुरादाबाद के जिला अस्पताल के ये चारों कर्मचारी हैं। अभी और चिकित्सा क...