प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। बाबा के दरबार में माथा टेकने इस बार प्रयागराज से रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु जाएंगे। भक्तों की संख्या में उम्मीद से ज्यादा इजाफा होने पर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक हजार अतिरिक्त सीटें प्रयागराज को उपलब्ध कराई हैं। यही वजह है कि जून के अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्रेशन परमिट जारी होने तक श्रद्धालुओं की संख्या तीन हजार तक पहुंचने की संभावना है। पंजाब नेशनल बैंक, मानसरोवर शाखा में पंद्रह अप्रैल से श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन परमिट दिया जा रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पांच मई तक बैंक से परमिट दिए जाने का आंकड़ा प्रतिदिन दहाई भी नहीं पहुंच सका था। दस मई के बाद से अब तक यात्रा के लिए करीब 1900 लोगों को परमिट जारी किया जा च...