रांची, जुलाई 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा से मंगलवार को बर्फानी बाबा जम्मू कश्मीर के लिए एक जत्था रवाना हुआ। जत्था में शामिल लोगों ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से लगातार पहलगाम मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन को जा रहे है। इस बार भी पांच जुलाई को बाबा के दर्शन कर विश्व और देश की कल्याण की कामना करेंगे, बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए कोयलांचल से चार लोगों का जत्थे में पवन गुप्ता, कुंजीता देवी, लक्ष्य कुमार रोशनी कुमारी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...