किशनगंज, जुलाई 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं देर शाम किशनगंज शहर के सभी शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी की पूजा-अर्चना, श्रृंगार एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया। सावन की तीसरी सोमवारी पर किशनगंज धर्मशाला शिव मंदिर में बाबा बर्फानी का श्रृंगार किया गया था। इस दौरान भव्य रूप से बाबा बर्फानी का दरबार सजाया गया था। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। मंदिर को फूल माला एवं आकर्षक लाइटिंग से भव्य रूप से सजाया गया था। शाम में भी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जहां भक्त भाजनों के सागर में भावविभोर हो उठे। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, ...