बुलंदशहर, अगस्त 18 -- नगर में जन्माष्टमी पर्व पर प्रसिद्ध मंदिरों में लगी झांकियों को देखने के लिये श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। महादेव चौराहा स्थित संकट मोचन मंदिर में बर्फ से बनी बाबा बर्फानी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वही प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रेरणास्पद झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर, कैलाश ज्ञान मंदिर, सत्यनारायन मन्दिर, लड्डू गोपाल मंदिर,द्वारकाधीश मंदिर समेत तमाम मंदिरों पर देव प्रतिमाओं का अलौकिक साज सज्जा की गई। सभी मन्दिरो पर श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...