मिर्जापुर, जुलाई 4 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बदेवरा चौबे गांव स्थित बाबा बदेवरानाथ शिव मंदिर में गुरुवार को दान पात्रों में चढ़ावे की गिनती की गई। जिसमें कुल 25 हजार 900रुपये मिले। महंथ महेंद्र गिरी की उपस्थिति में दान पात्रों को खोला गया। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में गिनती की गई। इस दौरान आमराय से निर्णय लिया गया कि प्राप्त धनराशि से श्रावण मास में परिसर एवं मंदिर पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा प्रधान माहेश्वरी उपाध्याय की ओर से नियुक्त विनीत व कमलेश ने दान की धनराशि की गिनती में हाथ बंटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...